जय भारत जय विश्व
ॐ परमात्मने नमः
जय भारत जय विश्व
जन जागो जन-जन जागो
सनातन का अर्थ है जो था, है और रहेगाधर्म (मानसिक सच्चाचरित्र) एक है। इस स्वधर्म को हर मनुष्य समझता है। चाहे वह हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन, यहूदी, पारसी या किसी भी संप्रदाय का हो, शर्त बस इतनी है कि वह मनुष्य है। हालांकि यह भी अज्ञानता है क्योंकि यहां के लोग सिर्फ इस भ्रम से भरे हुए हैं कि मृत्यु अवश्यंभावी है, फिर सोचिए कि " न तन न मन, बस एक परमानन्द "यह बात पढ़ते समय असहज तो करती है, लेकिन क्या कोई मनुष्य कभी उस ईश्वर का ज्ञान शब्दों में बता पाएगा? जो कण-कण में सब कुछ है।अन्य सभी धार्मिक विचारधाराएं जो दुनिया में लोगों को पता हैं जैसे मैं हिंदू हूं, मैं ईसाई हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं यहूदी हूं, मैं बौद्ध हूं, मैं जैन हूं, मैं पारसी हूं आदि आदि सभी धार्मिक संप्रदाय हैं जो लोगों को एक ईश्वर की ओर ले जाते हैं, जिसे मानव समाज अपने मानसिक स्तर पर चुनता है। यह महज संयोग है कि हर कोई किसी न किसी परिवार में जन्म लेता है और उस घर के रीति-रिवाजों को देखता है और स्वतः ही उसका मन उसी चक्र में फंस जाता है और कभी यह समझने की कोशिश नहीं करता या कभी सोच ही नहीं पाता कि "मैं कौन हूँ?" यह उन सज्जनों के लिए नहीं है जिनके भीतर हमेशा यह आंतरिक समझ होती है कि हम इंसान हैं। सभी ऐसे हैं जिनके बारे में केवल शब्दों में ही कहा जा सकता है कि ईश्वर एक है और सभी ईश्वर की संतान हैं। सबसे पहले तो सभी ईश्वर की संतान हैं, इसलिए यह बात सभी को समझनी चाहिए कि हम (आप+मैं) सब एक हैं। एकता वह है जो हृदय में प्रेम के रूप में होती है, जो लोग अंदर ही अंदर यह भूल जाते हैं कि मैं शूद्र, वैश्य, क्षत्रिय, ब्राह्मण, शिया, सुन्नी, रोमन कैथोलिक संप्रदाय, प्रोटेस्टेंट, पूर्वी रूढ़िवादी, महायान, वज्रयान आदि-आदि जातियां हूं, वे सब मन के विचारों की चालें मात्र हैं, इससे भेद का विचार पैदा होता है जिसके कारण मानव मन सभी को एक दृष्टि से नहीं देख पाता और यही एकमात्र कारण है जिसके कारण मानव समाज विघटित हो रहा है, लेकिन इस सरलता को केवल वही समझ सकता है जो वास्तव में एक इन्सान है, एक सर्वोच्च सत्ता है जो सब कुछ है और सभी वही हैं।Sanatan means that which was, is and will remainDharma (mental good character) is one. Every human being understands this self-dharma. Be it Hindu, Christian, Muslim, Buddhist, Jain, Jew, Parsi or of any sect, the only condition is that he is a human being. Although this is also ignorance because the people here are filled with the only illusion that death is inevitable, then think that "Neither body nor mind, just one bliss"This thing makes one uncomfortable while reading, but will any human being ever be able to tell the knowledge of that God in words? Who is all in each particle. All other religious ideologies which are known by people in the world like I am a Hindu, I am a Christian, I am a Muslim, I am a Jew, I am a Buddhist, I am a Jain, I am a Parsi etc. etc. are all religious sects which take people towards one God, which the human society chooses at its own mental level.It is just a coincidence that everyone is born in some family or the other and sees the customs of that house and automatically his mind gets caught in the same cycle and never tries to realize or is never able to think that "Who am I?"This is not for those gentlemen who always have this inner understanding within themselves that we are humans. Everyone is that who can only be said in words that God is one and everyone is a child of God.First of all everyone is a child of God, hence this thing must be understood by all of them that we (you + me) all are one. Unity is that which is there in the form of love in the heart, those people who forget deep inside that I am Shudra, Vaishya, Kshatriya, Brahmin, Shia, Sunni, Roman Catholic sect, Protestant, Eastern Orthodox, Mahayana, Vajrayana etc. - castes etc. are merely the tricks of the thoughts of the mind, it creates the idea of difference due to which human mind is not able to see everyone with a single vision and this is the only reason due to which human society is being disintegrated, but this simplicity can be understood only by the one who in reality is one Human , one Supreme Being who is all and all are He.
सनातन का अर्थ है जो था, है और रहेगा
धर्म (मानसिक सच्चाचरित्र) एक है। इस स्वधर्म को हर मनुष्य समझता है। चाहे वह हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन, यहूदी, पारसी या किसी भी संप्रदाय का हो, शर्त बस इतनी है कि वह मनुष्य है। हालांकि यह भी अज्ञानता है क्योंकि यहां के लोग सिर्फ इस भ्रम से भरे हुए हैं कि मृत्यु अवश्यंभावी है, फिर सोचिए कि " न तन न मन, बस एक परमानन्द "
यह बात पढ़ते समय असहज तो करती है, लेकिन क्या कोई मनुष्य कभी उस ईश्वर का ज्ञान शब्दों में बता पाएगा?
जो कण-कण में सब कुछ है।
अन्य सभी धार्मिक विचारधाराएं जो दुनिया में लोगों को पता हैं जैसे मैं हिंदू हूं, मैं ईसाई हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं यहूदी हूं, मैं बौद्ध हूं, मैं जैन हूं, मैं पारसी हूं आदि आदि सभी धार्मिक संप्रदाय हैं जो लोगों को एक ईश्वर की ओर ले जाते हैं, जिसे मानव समाज अपने मानसिक स्तर पर चुनता है। यह महज संयोग है कि हर कोई किसी न किसी परिवार में जन्म लेता है और उस घर के रीति-रिवाजों को देखता है और स्वतः ही उसका मन उसी चक्र में फंस जाता है और कभी यह समझने की कोशिश नहीं करता या कभी सोच ही नहीं पाता कि "मैं कौन हूँ?"
यह उन सज्जनों के लिए नहीं है जिनके भीतर हमेशा यह आंतरिक समझ होती है कि हम इंसान हैं। सभी ऐसे हैं जिनके बारे में केवल शब्दों में ही कहा जा सकता है कि ईश्वर एक है और सभी ईश्वर की संतान हैं। सबसे पहले तो सभी ईश्वर की संतान हैं, इसलिए यह बात सभी को समझनी चाहिए कि हम (आप+मैं) सब एक हैं।
एकता वह है जो हृदय में प्रेम के रूप में होती है, जो लोग अंदर ही अंदर यह भूल जाते हैं कि मैं शूद्र, वैश्य, क्षत्रिय, ब्राह्मण, शिया, सुन्नी, रोमन कैथोलिक संप्रदाय, प्रोटेस्टेंट, पूर्वी रूढ़िवादी, महायान, वज्रयान आदि-आदि जातियां हूं, वे सब मन के विचारों की चालें मात्र हैं, इससे भेद का विचार पैदा होता है जिसके कारण मानव मन सभी को एक दृष्टि से नहीं देख पाता और यही एकमात्र कारण है जिसके कारण मानव समाज विघटित हो रहा है, लेकिन इस सरलता को केवल वही समझ सकता है जो वास्तव में एक इन्सान है, एक सर्वोच्च सत्ता है जो सब कुछ है और सभी वही हैं।
Sanatan means that which was, is and will remain
Dharma (mental good character) is one. Every human being understands this self-dharma. Be it Hindu, Christian, Muslim, Buddhist, Jain, Jew, Parsi or of any sect, the only condition is that he is a human being. Although this is also ignorance because the people here are filled with the only illusion that death is inevitable, then think that "Neither body nor mind, just one bliss"
This thing makes one uncomfortable while reading, but will any human being ever be able to tell the knowledge of that God in words? Who is all in each particle.
All other religious ideologies which are known by people in the world like I am a Hindu, I am a Christian, I am a Muslim, I am a Jew, I am a Buddhist, I am a Jain, I am a Parsi etc. etc. are all religious sects which take people towards one God, which the human society chooses at its own mental level.
It is just a coincidence that everyone is born in some family or the other and sees the customs of that house and automatically his mind gets caught in the same cycle and never tries to realize or is never able to think that "Who am I?"
This is not for those gentlemen who always have this inner understanding within themselves that we are humans. Everyone is that who can only be said in words that God is one and everyone is a child of God.
First of all everyone is a child of God, hence this thing must be understood by all of them that we (you + me) all are one. Unity is that which is there in the form of love in the heart, those people who forget deep inside that I am Shudra, Vaishya, Kshatriya, Brahmin, Shia, Sunni, Roman Catholic sect, Protestant, Eastern Orthodox, Mahayana, Vajrayana etc. - castes etc. are merely the tricks of the thoughts of the mind, it creates the idea of difference due to which human mind is not able to see everyone with a single vision and this is the only reason due to which human society is being disintegrated, but this simplicity can be understood only by the one who in reality is one Human , one Supreme Being who is all and all are He.
प्रत्येक मानव स्व धर्म का बोध करता है। चाहे हिंदू हो ,ईसाई हो ,मुसलमान हो ,बौद्ध हो ,जैनी हो ,यहूदी हो ,पारसी हो या किसी भी सम्प्रदाय का हो बस शर्त है, हो कि
वह इन्सान हो ?
यद्यपि यह भी अज्ञान है क्योंकि यहाँ लोगों में मात्र यह ही भ्रम भरा है भरा है कि मै हिंदू ,मै ईसाई,मै इस्लाम,मै बौद्ध,मै सिख,मै यहूदी, मै पारसी आदि –आदि हूं जबकि ध्यान दे कर यह नहीं पा पाता की जब सारे विचारो से मन मुक्त हो जायेगा तब ही “प्रत्येक इन्सान बन सकताहै।”
अन्यथा इस पर भी विश्वास(विचार) नहीं कर पाता कि कर पाता कि
" न तन न मन बस एक ही परमानन्द "
पढ़ने में यह बात असहज या सहज लगती होगी लेकिन क्या कोई भी मानवी जिभ्या परमात्मा कौन हैं ? या मैं कौन हूं? को शब्दों द्वारा बता पायेगा?
बाकि सारी धार्मिक विचारधाराएँ जो विश्व में लोगों के द्वारा जानी जाती है जैसे मै हिंदू ,मै ईसाई ,मै मुसलमान ,मै यहूदी ,मै बौद्ध ,मै जैनी ,मै पारसी आदि -आदि जो सभी एक परमात्मा की ओर लोगों ले जाने वाले धार्मिक सम्प्रदाय है जिसे मानव समाज अपने स्व मानसिक स्तर से चयन करता है।
मात्र यह इत्तिफाक़ है कि प्रत्येक किसी न किसी परिवार में जन्मता है और उस घर के रीति-रिवाज़ों को देखता है और स्वतः ही उसका मन उन्हीं चक्र में फसं जाता है और कभी भी यह भान करने की कोशिश नहीं करता और न ही कभी यह सोचा पाता है कि
" मैं कौन हूँ ?"
यह उन लोगों सज्जनों के लिये नहीं है जो सदा यह आन्तरिक समझ को अन्दर में बनाये है कि हम इन्सान है। प्रत्येक वह है जो शब्दों के द्वारा मात्र इतना ही कहा जा सकता है कि
ईश्वर एक है और प्रत्येक जन परमात्मा की सन्तान है।
भारत राष्ट्र और विश्व में अहिंसा के महान सन्त - महात्मा गांधी
https://www.facebook.com/abhisar.sharma.7
https://www.facebook.com/people/kumkumbinwal/100050321116863/?mibextid=LQQJ4d
https://facebook.com/becomesupporter/sakshijoshi85/
https://form.jotform.me/72592432784464?s=09
टिप्पणियाँ