मम्मास बास्केट स्टोर FIR Number 0143 Date 10/07/2023 Time 22:26
ॐ परब्रह्मणे नमः
जय भारत जय विश्व
जन जागो जन जन जागो
मम्मास बास्केट स्टोर
नोट : - सभी जनों तक हमारी आवाज़ पहुंचे जिससे पुलिस विभाग के और न्यायलय तक पहुंचे।
वर्ष 2019 में लखनऊ की कम्पनी " मेरा आशियाना ग्रुप " ने अपने ही अंतर्गत एक कम्पनी बनायी जिसका नाम रखा
" मार्वेलस 90 डिग्री बिज़नेस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमटेड " और पब्लिक से निवेश करवाया। जिसका ऑफिस सिविल लाइन्स में खोला। शमीम अन्सारी से मिलवाया जो की शमीम अन्सारी प्रयागराज के मैनेजर थे। इनके छोटे भाई वसीम अन्सारी जो की कम्पनी "मेरा आशियाना ग्रुप " के प्रयागराज के मार्केटिंग हेड थे।
कानपुर में श्री दिनेश महराज (9235556660) के यहाँ स्टोर खोला। इसके बाद जब हमने जा कर देखा तो बात समझ में आयी कि यदि कोई भी कम्पनी सब्जियों में व फलों का व्यापार करती है साथ में जमीन का भी व्यापार करती है जो की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत है। साथ ही कम्पनी के लोगों ने बताया कि और पंकज जी 8081399262 ( सब्जी मंडी मधवापुर , प्रयागराज ) की कम्पनी इसके साथ और भी प्रोजेक्ट उतारेगी। पंकज ने हमें अपने साथी सूरज (9369776116) और उन्होंने कंपनी " मेरा आशियाना ग्रुप" और इसके तहत खोली जा रही प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूवर्क बताया। हमने भी अपने रोजगार के लिए मम्मास बास्केट स्टोर खोलने के लिए रकम जमा किया। इसके बाद कम्पनी ने अपने एडवरटाइजिंग एजेंसी के लोगों को भेजा और नाप ले गये। लेकिन कम्पनी के लोगों ने मात्र भ्रम वश यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का प्रोजेक्ट शुरू किया।
जिसका नाम " मम्मास बास्केट स्टोर " रखा। लगभग चार साल के लगातार प्रयास से हमने अपनी FIR दर्ज करवा सके। प्रयागराज के पुलिस विभाग के अधिकारीयों ने सुना और कीडगंज थाने के पास फाइल भेजी इसके बाद हमारी रिपोर्ट श्री राजू कृष्ण सिंह ने सुना और दस्तावेज़ देखे जो कम्पनी ने दिया था और बैंक की डिटेल्स ( ऑनलाइन लेन -देन ) की रसीद , इसके बाद इंस्पेक्टर साहब ने समझा की हमारे साथ धोखा हुआ और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम पर कंपनी धोखा दे रही थी लोगों को।
FIR नंबर 0143 दिनांक 10/07/2023 को समय 22:26 बजे दर्ज किया।
भारत देश की जनता के सामने और मित्रों तक हमारी आवाज़ पहुंचे जिससे केस में न्याय मिलने के बाद और जमा रकम की वापसी के बाद हम यह प्रोजेक्ट जल्दी शुरू करेंगे। आप सब का विश्वास में आये और न्यायलाय संज्ञान में आये।
लखनऊ का मम्मास बास्केट स्टोर
सब्जी,फल एवं घरेलू समान के लिए सम्पर्क करे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bitcellsystems.mumabasket&pcampaignid=web_share
आप लोगो तक हमारी बात पहुंचे जिससे हमें न्याय मिल सके।
आप सब का साथ ही हमारे साथ हो रहे अन्याय को देश और सरकार , अदालत एवं सब जनों तक बात पहुंचे कि किस प्रकार धन को चाहने वाले लोगों ने किस प्रकार
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप
(PPP ) के तहत प्रोग्राम चलाया जिसके अंतर्गत लगभग उत्तर प्रदेश के जिलों से प्रयागराज,कानपुर,वाराणसी,नोएडा, गाजियाबाद,पीलीभीत और न जाने किन राज्यों से धन इकट्ठा किया,और " –मेरा आशीयाना ग्रुप ,कम्पनी" ने योजना जिसका नाम "मम्मास बास्केट" था ,कंपनी के मालिक और कर्मचारियों ने धन ले कर भाग गए अपितु इस संदर्भ में कम्पनी के नाम " कृष्णा नगर कोतवाली लखनऊ " में FIR दर्ज करवाई गई।इसके उपरान्त लगभग चार साल (4) के अथक प्रयास के बाद हमारीFIR NUMBER - 0143 दिनांक 10/07/2023, समय 22:26 बजे थाना कीडगंज में दर्ज करवा सका। अपितु वर्तमान में हम लगातार प्रयास कर रहे है की हमारे द्वारा जमा किया गया धन और लाभ मिल सके।
18/05/ 2023 को गिरफ्तार हुए। लेकिन...
मामला पुराना है। 2019 से शुरू हुआ। जिसके तहत पंकज सिंह( सब्जी मंडी मधवापुर ,प्रयागराज )
उसने हमसे मैसेंजर से संपर्क किया। उसने अपने साथी सूरज कुमार (कटरा)
और शमीम अंसारी और वसीम अंसारी(करेली )
से मिलवाया। उन लोगों ने बताया की कम्पनी "मेरा आशियाना ग्रुप" जिसकी अधीनस्थ कंपनी
"मार्वेलस 90डिग्री बिजनेस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड " पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत एक स्टोर खोल रही है,और यह भी बताया की कम्पनी का ऑफिस लखनऊ में है । हम जब सब बातें समझे की कम्पनी किस प्रकार बिजनेस को आगे बढ़ाने का सिस्टम है ,साथ कंपनी के सीईओ दीपक सिंह
मोबाइल - 9335504545
ने बताया की कम्पनी किस प्रकार सब्जी एवम फल मंडियों में आढ़तियों को बड़ी रकम दे कर लाभ कमाती है। इन लोगो ने बताया और दिखाया की किस प्रकार ३० दिन में २० दिन में मंडी से प्रतिदिन के हिसाब से १% की दर से कंपनी रूपया पाती है। साथ ही कंपनी के मालिक अजीत सिंह ने यह भी बताया की कम्पनी जमीन एवम विदेशों में भी व्यापार करती है। जिसके तहत यदि कोई कंपनी प्रतिदिन १% का लाभ पाती है तब २०%। २० दिनों में कमाती है और निवेशक को मात्र ७.३% का मासिक लाभ देना संभव है। तकरीबन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले से लोगों ने निवेश किया और कंपनी ने यह भी कहा की यदि कोई कंपनी के स्टोर जिसका नाम मम्मास बास्केट है की फ्रेंचाइजी लेना चाहता तब निवेशक को १२,६०००० की रकम जमा करता है तो उसे जगह देना होगा जिसमें खुलने वाला स्टोर की गति और प्रगति कंपनी हैंडल करती और निवेशक को अतरिक्त लाभंस भी मिलता । साथ ही कंपनी ने बताया की किस प्रकार कस्टमर को फायदा देती जिससे समाज उन्नति करता और निवेशक को सामाजिक लाभ मिलता जिससे हम सभी को रोजगार मिलता।
किस प्रकार धोखे बाजों ने हमे और तकरीबन ४५० से ५०० निवेशकों को भरमित किया और रकम ले कर कम्पनी बंद कर दी। कुल मिलाकर निवेशकों ने मिलकर किसी प्रकार मामला कृष्णा नगर, कोतवाली लखनऊ में पंजीकृत करवाया। यदपी हमारा नाम उस FIR में न होने पर , हमने यहां के एसएसपी साहब को प्रार्थना पत्र दिया। पहले प्रयास में हमारा प्रार्थना पत्र विफल रहा लेकिन कृष्णा नगर,कोतवाली, लखनऊ की टीम ने। अंततः अजीत सिंह को गिरफ्तार (18/05/2023)कर लिया। इसकी फोटो निवेशकों में से श्री दिनेश महराज ( कानपुर) जी ने हमे भेजा । और हमने देखा की कंपनी का मालिक पकड़ा गया , इसके बाद हमने अथक प्रयास से थाना कीडगंज में अपना FIR - 0143 , Date - १०/०७/२३ समय:१०:२६ बजे दर्ज करवा सका ।
रसीद जो भुगतान करने के बाद कंपनी ने दी थी
हमें आशा है और संविधान पर विश्वास है जिसके द्वारा आप सभी लोगों के सहयोग से हमारा केस कोर्ट के संज्ञान में लिया जाए और जल्द से जल्द फैसला आए ।
हम सदा आप सब के हितैषी रहेंगे।
प्रयागराज ऑफिस की फोटो पंकज
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस के कम्पनी के आदमी और निवेशक
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले समय
प्रयागराज ऑफिस का मैनेजर रूम
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो और निवेशकों
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस मैनेजर रूम
प्रयागराज ऑफिस की फोटो जहाँ निवेशक आते
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
कानपुर के निवेशक के द्वारा ली गयी तस्वीर
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन भीड़ जो आयी
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
शमीम अन्सारी द्वारा निवेशकों को कम्पनी के बारे बताते की क्या फायदा है हमारे साथ
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो मैनेजर रूम
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
प्रयागराज ऑफिस की फोटो निवेशकों के साथ
प्रयागराज ऑफिस की फोटो
ॐ प्रकाश और अलोक चौधरी जी
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन और उनके लोग जो आये थे।
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
प्रयागराज ऑफिस की फोटो उद्द्घाटन वाले दिन
वसीम अन्सारी का मोबाइल नं - 8726818818
शमीम अन्सारी का मोबाइल नं - 8423313323
कम्पनी का एकाउंट नंबर
________________________________
टिप्पणियाँ