जन की बात

ॐ परब्रह्मणे नमः जय भारत जय विश्व जन जागो जन जन जागो यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिः भवति भारत, अभि-उत्थानम् अधर्मस्य तदा आत्मानं सृजामि अहम् । परित्राणाय साधूनां मैं ,उस प्रभु की सेवा करता हूँ ,जिसे अज्ञानी लोग, मनुष्य कहते है।- स्वामी विवेकानंद सत्य सरल है। हृदयस्थ मित्रों , धर्म ( मानसिक सच्चरित्रता ) एक है। जन -जन के लिए चाहे आप किसी भी धार्मिक विचारधाराओं के मानने वाले हो हिन्दू ,ईसाई ,इस्लाम ,सिख ,बौद्ध ,जैन ,यहूदी आदि -आदि। के अनुनायी हो और किसी भी जाति /वर्ग से सम्बंधित हो। राजनीति के द्वारा सत्ता पाना आसान है निकट बीते समय में राजनैतिक पार्टियों ने भ्रम(जुमला ) से विकास के नाम पर, जाल फैला कर जिस प्रकार भारतीयों को गुमराह किया जा रहा है मात्र यह बात उन लोगों के लिए ही सही है जो भेद -विभेद को तक ही सिमित है और सत्त्ता को पाने के लिए जनता में विद्वेष फैला रहे है , के सहारे सत्त्ता पा ले रहे है। फि...